रतलाम: आलोट क्षेत्र के तीन युवकों की सांवरियाजी के पास दुर्घटना में मौत, तीन घायल

रतलाम: आलोट क्षेत्र के तीन युवकों की सांवरियाजी के पास दुर्घटना में मौत, तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: आलोट क्षेत्र के तीन युवकों की सांवरियाजी के पास दुर्घटना में मौत, तीन घायल


रतलाम: आलोट क्षेत्र के तीन युवकों की सांवरियाजी के पास दुर्घटना में मौत, तीन घायल


रतलाम, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के आलोट थाना क्षेत्र के तीन युवकों की सोमवार देर रात नीमच के निकट एक वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर तथा नीमच के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह युवक ग्राम थम्बगुराडिया में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कार क्रमांक एमपी 09 जेडवी 7472 से सोमवार देर रात में सांवरिया जी दर्शन के लिए निकले थे। इनकी कार नीमच के पास बायपास रोड़ पर किसी भारी वाहन में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तगड़ी थी कि कार का अगला हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 30 वर्षीय कचरू उर्फ दिपेश पुत्र अनोखीलाल पाटीदार, 18 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र नाथुलाल पाटीदार निवासी डाबडिय़ा एवं 23 वर्षीय नरेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी तालोद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य तीन 21 वर्षीय धीरज पुत्र राजेश पाटीदार, 29 वर्षीय संजय पुत्र मोहनलाल पाटीदार दोनों निवासी डाबडिया तथा 22 वर्षीय शैलेन्द्रसिंह निवासी तालोद गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर -नीमच के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में शोक छा गया। उधर नीमच पुलिस ने तीनों मृतकों का शासकीय चिकित्सालय पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार शाम को उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story