रतलाम: तीन पटवारी निलंबित, रीडर की वेतन वृद्धि रोकी

रतलाम: तीन पटवारी निलंबित, रीडर की वेतन वृद्धि रोकी
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: तीन पटवारी निलंबित, रीडर की वेतन वृद्धि रोकी


रतलाम, 10 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जिले के सैलाना में निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में पाई गईं अनियमितता व लंबित प्रकरण का समय सीमा मे पालन नहीं करने पर तीन पटवारी संगीता तिवारी हल्का नंबर 32,दीपमाला राठौर हल्का नंबर 4 व रामलाल सोलंकी हल्का नंबर 41 को निलंबित करने के आदेश दिए है । वही तहसीलदार रीडर अशोक वालोरिया के लेटलतीफी कार्य से असंतुष्ट होकर वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए है।

निरीक्षण के क्रम मे कलेक्टर ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दवा भंडार सहित उपस्थित महिला मरीजों से भी जानकारी ली। इस दौरान सवास्थ्य केंद्र के वार्ड मे मटमेले गादी चददर, बिना साफ सफाई के लेट बाथ सहित व्याप्त हालात को देखकर कलेक्टर बीएमओ कोहली पर खांसी नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया की ड्यूटी को ड्यूटी के हिसाब से करे अन्यथा समय से पूर्व सेवानिवृति ले। अगले मोके पर उक्त अव्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए।

मौके पर उपस्थित एसडीएम से कहां कि आप नियमित अंतराल मे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर हालात पर नजर रखे। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता मुकेश पटेल व भाजपा पार्षद ने कलेक्टर से मिलकर क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए उक्त स्वास्थ्य केंद्र को सिविल हॉस्पिटल का दर्जा दिए जाने की मांग की। इस दौरान पार्षद विशाल धबाई, कुलदीप कुमावत चंदा पारगी पार्षद प्रतिनिधि किशोर कसेरा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story