रतलाम: कीटनाशक एवं जहरीला पदार्थ बेचने वालों पर प्रशासन सख्त
रतलाम, 2 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के सैलाना क्षेत्र में कीटनाशक एंव जहरीला पदार्थ खाने से लगातार हो रही आत्महत्या के मामले में एसडीएम मनीष जैन ने क्षेत्र के कीटनाशक दवाई विक्रेताओ की बैठक एसडीएम कार्यालय में ली। बैठक मे कीटनाशक एंव जहरीला पदार्थ बेचने के पूर्व बरतने वाली कार्यवाही व सावधानी को लेकर चर्चा की।
चर्चा में एसडीएम मनीष कुमार जैन ने व्यपारियों को क्षेत्र में लगातार कीटनाशक दवाई से होने वाली आत्महत्या के मामले में दवाई बेचने से पूर्व बारीकी से जांच करने के बाद ही विक्रय करने की सलाह दी व कहां कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा दवाई खरीदने पर उसके परिजनों की जानकारी के बिना कीटनाशक विक्रय नहीं करने की बात कंही। साथ ही अपनी दुकानों पर बेनर टांग कर इन जहरीली दवा के बारे में मानव को होने वाली हानि के बारे में विस्तृत जानकारी लिखने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नगर में जहरीले पदार्थ के सेवन से दो नवयुवको की मौत के साथ ही क्षेत्र में लगातार कीटनाशक दवाई के सेवन से आत्महत्या के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम जैन ने कृषि विभाग के अधिकारियों एंव सैलाना अनुभाग क्षेत्र के कीटनाशक दवाई विक्रेताओ की बैठक बुलाकर उन्हें दवाई विक्रय के पूर्व बरतने वाली सावधानी के बारे के विस्तार से अवगत करवाया एंव सख्त निर्देश दिए ताकि विक्रेताओ की जागरूकता के चलते किसी की जान बचाई जा सके।
बैठक में कृषि विभाग के एसडीओ नानसिंह मंडलोई,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी वाय.एस. निनामा,कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मईड़ा,खाद बीज असोसिएसन के अध्यक्ष जानकीदास बैरागी सहित सैलाना,सरवन,शिवगढ़,रावटी, बाजना के सभी खाद बीज विक्रेता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।