रतलाम: डॉ.अम्बेडकर नगर-पटना के बीच चलेगी स्पेशल किराए के साथ स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now

रतलाम, 7 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजऩ के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से डॉ. अम्बेडकर नगर एवं पटना के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार ट्रेन न. 09343 डॉ अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल, 09 नवंम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को डॉ अम्बेडकर नगर से 18.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (19.05/19.15, गुरुवार), फतेहाबाद (20.08/20.10), उज्जैन(20.45/20.55) एवं मक्सी(21.25/21.27) होते हुए प्रति शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुँचेगी ।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन न. 09344 पटना-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल 10 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 21.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (21.00/21.02, शनिवार), उज्जैन(21.35/21.40), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज(22.10/22.12) एवं इंदौर (23.10/23.15) बजे होते हुए शनिवार को 23.55 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन,मक्सी, संत हिजरदारामनगर, विदिशा, बीना ,सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी कोच रहेगें ट्रेन संख्या 09343 की बुकिंग 8 नवम्बर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजऩ के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से वडोदरा से हरिद्वार के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाडी संख्या 09129 वडोदरा हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल 11,18 एवं 25 नवंबर शनिवार को वडोदरा से 19 बजे चल कर रतलाम मंडल के दाहोद(20.50/20.52) एवं रतलाम( 22.35/22.45) होते हुए रविवार को 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09130 हरिद्वार वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल 12, 19 एवं 26 नवंबर, 2023 रविवार को हरिद्वार से 17.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (07.00/07.10, सोमवार) एवं दाहोद(08.48/08.50) होते हुए सोमवार को11.25 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा जं., निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फर नगर, टपरी एवं रूडक़ी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फस्र्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Share this story