रतलाम: बीना स्टेशन पर मरम्मत कार्य के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now

रतलाम, 2 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर वॉशेबल एप्रन एवं अन्य निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेने निरस्त करने के साथ कुछ ट्रेनों के ठहराव को अस्थाई रूप से निरस्त एवं ठहराव समय में बदलाव किया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है

निरस्त ट्रेने:-

7,14,21,28 अप्रैळ एवं 5,12 मई को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 4,11,18,25 अप्रैल एवं 2,9 मई को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

5,12,19,26 अप्रैल एवं 3 व 10 मई को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 7,14,21,28 अप्रैल तथा 5 व 12 मई को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

ठहराव निरस्त ट्रेने:-

8,15,22,29 अप्रैल तथा 6 व 13 मई को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19322 पटना इंदौर

एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। 10,12,17,19,24,26 अप्रैल तथा 1,3,8,10 मई को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना इंदौर एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर नहीं ठहरेगी।

ट्रेन के ठहराव समय में कमी

10,17,24 अप्रैल एवं 1व 8 मई को बरेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 14320 बरेली इंदौर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव समय 05 मिनट के स्थान पर 02 मिनट रहेगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से या एनटीईएस पर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story