रतलाम: प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में जैन संत विद्यासागर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे मंत्री काश्यप

रतलाम: प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में जैन संत विद्यासागर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे मंत्री काश्यप
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में जैन संत विद्यासागर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे मंत्री काश्यप


रतलाम, 18 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के सूक्ष्म लघु उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप जैन आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के देवलोकगमन पर राज्य शासन की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए हवाई जहाज से राजनांदगांव के लिए रवाना हुए हैं।

मंत्री काश्यप इंदौर से हवाई जहाज के द्वारा राजनांदगांव (छत्तीसगढ) रवाना हुए। वे राज्य सरकार की ओर से संत शिरोमणी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर प्रदेश शासन की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। काश्यप ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जैन संत को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मध्यप्रदेश में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। उनके ही निर्देश पर वे राजनांदगांव के लिए रवाना हुए हैं। काश्यप ने कहा कि आचार्यश्री के निधन से जैन समाज ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। उनके प्रेरणादायी वचन सभी को प्रेरणा देते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story