रतलाम: संघ 01 जनवरी से चलाएगा ''मेरा गांव मेरी अयोध्या मेरे राम सबके राम'' अभियान
रतलाम, 14 दिसंबर (हि.स.)। श्रीरामलला अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज धराड़ खंड में सामाजिक सदभाव की एक बड़ी बैठक सम्पन्न हुई । मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संतोष कापडिय़ा, खंड कार्यवाह उमेश पाटीदार और सामाजिक सदभाव के जिला संयोजक अशोक पाटीदार ने बैठक में विषय रखा।
बैठक के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने मंडल और गांव की रचना व योजना बनाई । बैठक में धराड़ खंड के 55 में से 52 गांव के 260 कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे। हिंदू समाज की 26 उप जातियों के समाज प्रमुखों का प्रतिनिधित्व रहा । बैठक में संघ के जिला कार्यवाह संतोष कापडिय़ा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। उस तारतम्य में संघ ‘‘मेरा गांव मेरी अयोध्या मेरे राम सबके राम’’ अभियान चलाएगा । इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव के श्रीराम मंदिर में हिंदू समाज के सभी व्यक्तियों को साथ लेकर एक बड़े उत्सव, अयोध्या की महा आरती के साथ गांव के मंदिर में भी एक बड़ी आरती,सहभोज का आयोजन होगा ।
महा आरती में शामिल होने के लिए प्रत्येक हिंदू घर को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पीले चावल,एक श्री राम लला का चित्र,आमंत्रण पत्रक देकर अपने ग्राम में आयोजित महाआरती में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा । कापिडय़ा ने बताया कि मंदिर निर्माण में 65 करोड़ से ज्यादा लोगो ने श्रद्धा पूर्वक समर्पण किया है। इस बार हम कुछ मांगने नहीं अब आपको निमंत्रण देने आए हैं । विश्व के 5 लाख से ज्यादा मंदिर में 7 करोड़ से ज्यादा हिंदू परिवार एक साथ इस आरती में शामिल होंगे । कुल मिलाकर आशय यह है संपूर्ण धरती के दिग दीगंत में जहां कहीं हिंदू रहता है वह इस आरती में शामिल होकर गौरव की अनुभूति करें।
पाटीदार ने बताया कि श्री राम लला के भव्य मंदिर में पूरे देश के प्रत्येक प्रांत का प्रतिनिधित्व होने से दिव्यता के दर्शन भी होंगे। यहां जो पत्थर लग रहा है वह पिंक कलर का सेंड स्टोन राजस्थान के भरतपुर जिले की बंसी पहाड़पुरकर गांव की पहाडिय़ों का है। लकड़ी महाराष्ट्र की और उस पर नक्काशी कन्याकुमारी कर रहा है । ग्रेनाइट का काम तेलंगाना और कर्नाटक कर रहा है। मंदिर के गर्भ गृह में 5 वर्ष के बालक का रूप पत्थरों पर मूर्ति बनाने का काम उड़ीसा कर रहा है, लकड़ी के दरवाजों का कॉन्ट्रैक्ट हैदराबाद का है ,सारा देश वहां लगा हुआ है,वहां भव्यता के साथ दिव्यता के दर्शन भी होंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

