रतलाम: संशोधित: मादक पदार्थो की तस्करी के दो मामलों में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर 125 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त की

रतलाम: संशोधित: मादक पदार्थो की तस्करी के दो मामलों में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर 125 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त की
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: संशोधित: मादक पदार्थो की तस्करी के दो मामलों में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर 125 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त की


रतलाम, 3 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस जावरा ने एमडी ड्रग्स की तस्करी के दो मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर 125 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में एक दंपत्ति भी शामिल है। मंगलवार को हुई गिरफ्तारी में एक दंपत्ति सहित पांच आरोपी शामिल है, जबकि बुधवार को हुई गिरफ्तारी में चार युवक शामिल है, जिनसे क्रमश: 60 व 65 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जावरा में ईदगाह के सामने आम रोड़ पर एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए दंपत्ति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर 60 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत छ: लाख रूपये बताई गई, साथ ही बाइक भी बरामद की। गिरफ्तार आरोपी में 33 वर्षीय शिवा उर्फ शिवनारायण पुत्र बसंतीलाल परिहार निवासी सोनी कालोनी दलोदा जिला मंदसोर एवं उसकी पत्नी 30 वर्षीय नीलू परिहार सहित 57 वर्षीय प्यारू मेव पुत्र नमीनुर मेव निवासी हम्मालपुरा जावरा, 23 वर्षीय आरिफ पुत्र मोहम्मद रईस खान एवं 22 वर्षीय फरीद उर्फ गोलु माडल पुत्र मोहम्मद साबीर दोनों निवासी अकब बिजली घर जावरा के खिलाफ पुलिस ने धारा 8,22,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त की। एमडी के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है। एमडी ड्रग्स परिवहन हेतु महिला साथ रहती थी ताकि पुलिस को शक न हो। महिला नीलू का परिवार भी एनडीपीएस के मामलों में मंदसौर जेल में बंद है। कोड वर्ड में भाभी लिखकर महिला नीलू का मोबाइल नंबर सेव रखते थे।

बुधवार को भी 65 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ चार गिरफ्तार हुए

मादक पदार्थ का दूसरा मामला बुधवार है, जिसमें 65 ग्राम मादक पदार्थ एमडी के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया। एसपी लोढ़ा ने बताया कि जावरा उपजेल के पीछे आम रोड़ पर 25 वर्षीय नितिन मीणा निवासी होलीथडा डग जिला झालावाड़, 33 वर्षीय नदीम पुत्र अब्दुल कादर निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, 36 वर्षीय उमर पुत्र पुत्तन खां निवासी ऊंटखाना जावरा, 62 वर्षीय शाकीर उर्फ मुर्गा निवासी नानासाहब का बाग जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी 65 ग्राम कीमत छ: लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर एमडी के स्त्रोत के बारे में पूछताछ जारी है। इनसे एमडी 65 ग्राम मय एक मोटर साइकल कुल कीमत साथ लाख रूपये की बरामद की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story