रतलाम: रेलवे के इंजीनियर की हत्या, शव कार में मिला
रतलाम, 21 जनवरी (हि.स.)। रतलाम-मंदसौर जिले की सीमा पर रविवार को रेलवे के इंजीनियर 32 वर्षीय दीक्षांत पंड्या का शव पुलिस को लाल रंग की मारूति कार क्रमांक एमपी 43 सीबीओ 143 में मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को यह शव मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के सोढाना गांव में मिला है। खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच प्रारंभ कर दी है। पंड्या के शरीर पर तीन गोलियों के निशान पाए गए है। कार में गोलियों के खो खे भी मिले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।