मप्र विस चुनाव: मालवा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा शनिवार को रतलाम में

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: मालवा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा शनिवार को रतलाम में


रतलाम, 3 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार, 4 नवंबर को बंजली हवाई पट्टी के निकट आयोजित चुनावी सभा को दोपहर 1 बजे संबोधित करेंगे। वे यहां रतलाम-उज्जैन और मंदसौर जिले के लगे हुए विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियां विगत दो-तीन दिनों से हो रही है। एसपीजी ने पूरी कमान अपने हाथों में ले ली है। चप्पे-चप्पे पर 1500 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए है। पता चला है कि प्रधानमंत्री यहां दो घंटे रूकेंगे तथा खुली जीप में कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करेंगे।

इस सभा में लगभग एक दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अधिक से अधिक कार्यकर्ता और नागरिक जनसभा में पहुंचे इसके लिए व्यापक व्यवस्था की है। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर अधिक से अधिक तादाद में प्रधानमंत्री की सभा में लोग पहुंचे इसका आग्रह किया है।

महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं ने भी घर-घर जाकर प्रचार सामग्री के साथ ही पीले चावल बांटकर आमसभा में आने का निमंत्रण दिया है।

बंजली हेलीपैड तथा जिले में नो फ्लाइंग जोन घोषित

प्रधानमंत्री मोदी के रतलाम कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भास्कर लाक्षाकार द्वारा एक आदेश जारी करके दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 के तहत सुरक्षा कारण से बंजली एयर स्ट्रिप स्थित हेलीपैड तथा रतलाम जिले में किसी भी प्रकार से ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित किया जाकर नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता तथा अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी। आदेश प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story