रतलाम: पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 8 कंजरों को गिरफ्तार किया
रतलाम, 26 दिसंबर (हि.स.)। बिलपांक पुलिस ने सोमवार की रात धराड़ के निकट खण्डरनुमा मकान के पास राजस्थान की अंतरराज्यीय बाछड़ा गैंग को डकैती की योजना बनाने हुए पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर के माध्यम से खबर मिली थी कि उक्त स्थान पर 7-8 बदमाश हथियार से लेंस होकर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे है। जिन्हें पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ा तथा उनके पास से धारदार हथियार, लाठी,मिर्ची का पाउडर, लोहे की चेन आदि सामग्री जप्त कर गिरफ्तार किया तथा धारा 399,402 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
गिरफ्तार सभी आरोपी बाछड़ा समूदाय के है जिनमें 20 वर्षीय बंधनकुमार सिसोदिया निवासी ग्राम थाना कपासन जिला चित्तौड़, 28 वर्षीय कमलेश पिता उदयलाल कर्मावत निवासी वानसेन थाना भदेहसर जिला चित्तौड़, 30 वर्षीय रवि पिता किशनलाल कर्मावत निवासी पिपलियारूण्डी थाना मनासा, 24 वर्षीय रविन्द्र पिता रमेश मालवीय निवासी चंडोली थाना मनासा, 25 वर्षीय असलाल पिता मांगीलाल कर्मावत निवासी पिपलियारूण्डी थाना मनासा, 33 वर्षीय अंकुश पिता जगदीश कर्मावत निवासी पिपलियारूण्डी थाना मनासा, 19 वर्षीय राहुल पिता मदनलाल कर्मावत निवासी पिपलियारूण्डी एवं 24 वर्षीय रवि पिता रोड़मल मालवीय निवासी चंडोली थाना मनासा जिला नीमच है। सभी गिरफ्तार कंजर आपराधिक प्रवृत्ति के है, जिनके खिलाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।