रतलाम: पी.एम. स्वनिधि ने दिखाई हर्षित को नई राह
रतलाम, 6 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जिले में बड़ी संख्या में युवाओं को फायदा मिल रहा है। जिले के सैलाना के रहने वाले युवा हर्षित जैन भी अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो चुके हैं। पी.एम. स्वनिधि ने हर्षित को नई राह दिखाई है।
हर्षित को विगत दिनों प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर का फायदा मिला, जब हर्षित को दोबारा 20 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। हर्षित ने बताया कि परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। घर का बडा बेटा होने के कारण मुझ पर परिवार को इस संकट से निकालने का दायित्व था परन्तु पूंजी नहीं होने के कारण कोई भी निर्णय कर पाने की स्थिति में नहीं था। घर की गाडी को पटरी पर कैसे लाया जाए, इसी चिन्ता में था तभी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मेरे लिए तपती धूप में छाया बनकर आई।
नगर परिषद् सैलाना द्वारा किए गए प्रचार-प्रसार से मुझे योजना की जानकारी प्राप्त हुई। मैंने नगर परिषद् पहुंचकर 10 हजार रुपए के ऋण हेतु आनलाईन पंजीयन करवाया। नगर परिषद् के समन्वय से मुझे 10 हजार रुपए का ऋण प्राप्त हुआ। प्राप्त राशि से मैंने चाय की दुकान प्रारम्भ की जिसने परिवार की आर्थिक स्थिति को काफी हद तक दूर कर दिया। पूर्व में प्राप्त ऋण की राशि की किश्तें समय पर अदा करने के बाद दोबारा 20 हजार रुपए का ऋण प्राप्त किया। हर्षित कहते हैं कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने उनको बड़ा सहारा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।