रतलाम: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामुहिक योग एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम जिलेभर में आयोजित हुए

रतलाम: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामुहिक योग एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम जिलेभर में आयोजित हुए
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामुहिक योग एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम जिलेभर में आयोजित हुए


रतलाम: राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामुहिक योग एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम जिलेभर में आयोजित हुए


रतलाम, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय सामुहिक सूर्य नमस्कार प्राणायम योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया गया।

इस मुख्य आयोजन में कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, अपर कलेक्टर डा.सालिनी श्रीवास्तव, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी.शर्मा, ब्रह्माकुमारी शशि दीदी, समाजसेवी गोविन्द काकानी, क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्रसिंह सोलंकी, दीपेन्द्रसिंह ठाकुर सहित गणमान्य अतिथि शामिल हुए। संचालन डा. ललित मेहता तथा आभार प्राचार्य सुभाष कुमावत ने माना।

जन अभियान परिषद द्वारा समय फाउंडेशन के प्रशिक्षण केंद्र पर युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के विवेक चौधरी, अशोक पाटीदार, सुभाष शर्मा, संत श्री ऋषि महाराज, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय सहित समाजसेवी शामिल हुए। अध्यक्षता गोविन्द काकानी ने की। शहर सहित अंचलों में योग दिवस व सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story