रतलाम: अनियमितता के मामले में निगमायुक्त गहरवाल निलंबित

रतलाम: अनियमितता के मामले में निगमायुक्त गहरवाल निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: अनियमितता के मामले में निगमायुक्त गहरवाल निलंबित


रतलाम, 12 मार्च (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त अखिलेश गहरवाल को नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ राजीव गांधी सिविक सेंटर के प्लाटों की रजिस्ट्री सहित कई अनियमितता के मामलों में शिकायत की गई थी और हाल ही में नगर निगम के साधारण सम्मेलन में इन्ही मुद्दों को लेकर पार्षदों ने नाराजगी जताई थी।

निलंबन अवधि में वे संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग में अटेच रहेंगे। उपसचिव हर्षल पंचोली ने 11 मार्च को जारी निर्देश में यह आदेश में दिया है। इसके दो दिन पूर्व ही निगम के उपायुक्त विकास सोलंकी को भी उनके सभी विभागों से कार्यमुक्त कर दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story