रतलाम: मुमुक्ष पूजा बाफना बनी गोयम दर्शना श्रीजी म.सा.

रतलाम: मुमुक्ष पूजा बाफना बनी गोयम दर्शना श्रीजी म.सा.
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: मुमुक्ष पूजा बाफना बनी गोयम दर्शना श्रीजी म.सा.


रतलाम, 14 फ़रवरी (हि.स.)। मुमुक्ष पूजा बाफना ने सकल बाजना नगर वासियों से मिच्छामी दुक्कडम कह कर कहा कि यह मेरा सौभाग्य है, जो मुझे उत्तम कुल संस्कारी परिवार मिला । मेरा संयम जीवन जयवंत बने यह आशीर्वाद बना रहे।प्रात: मंगल बेला में विजय तिलक के लिये सांसारिक पिता विजय बाफना के निवास से मुमुक्ष पूजा बाफना वर्षीदान करते हुवे नवरत्न वाटिका पहुंची।

नवरत्न वाटिका में आदर्श रत्न सागर जी ,मालव रत्ना मुक्ति दर्शन श्री जी की निश्रा में दीक्षा विधि प्रारंभ हुई ,जहां आदर्श रत्न सागर जी ने आजीवन सामायिक पचकान से प्रारंभ होकर राजोहरण प्रदान किया।नूतन साध्वी का नाम गोयम दर्शना श्रीजी म.सा.दिया गया।

इस अवसर पर बाजना श्री संघ के सतीश चोरडिय़ा परिवार ने गोशाला हेतु अपनी ढाई बीघा कृषि भूमि दान की। सतीश नाहर परिवार ने भी अपनी-अपनी भूमि की राशि गोशाला हेतु समर्पित करने की घोषणा की। सभी का बहुमान मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story