रतलाम: राष्ट्रीय लाईनमेन दिवस पर एमपी ट्रास्को के उत्कृष्ट लाईनमेनों का सम्मान किया

रतलाम: राष्ट्रीय लाईनमेन दिवस पर एमपी ट्रास्को के उत्कृष्ट लाईनमेनों का सम्मान किया
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: राष्ट्रीय लाईनमेन दिवस पर एमपी ट्रास्को के उत्कृष्ट लाईनमेनों का सम्मान किया


रतलाम, 4 मार्च (हि.स.)। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में एमपी ट्रास्को के टी एल एम कार्यालयों में राष्ट्रीय लाईनमेन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां धानासुता 220 केवी सब स्टेशन परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें मध्यप्रदेश पावर ट्रांसलेशन कंपनी के मुख्य अभियंता एस.एल.दुबे जबलपुर विशेष रुप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में श्री दुबे ने सभी लाईनमेन कर्मियों को शपथ दिलवाई तथा मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी के संदेश का वाचन किया। सम्मानित किए गए लाईनमेन है ओमप्रकाश शर्मा, विजयसिंह राजाराम, अशोककुमार, मुकेश बसेर, राकेश चौहान तथा सुमित चौबे ।

इस अवसर पर उपस्थित लाईनकर्मियों द्वारा अपने अनुभव को भी साझा किया गया। यह जानकारी मध्यप्रदेश पावर ट्रांसलेशन कंपनी जबलपुर के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत ओझा ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story