रतलाम: रतलाम सहित जिले के कई इलाकों में मावठे की बारिश
रतलाम, 26 नवंबर (हि.स.)। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रविवार को रतलाम सहित जिले के कई इलाकों में मावठे की बारिश हुई। आसमान में अंधेरा छा गया और ठंडी-ठंडी हवाए भी चली।
इस कारण मौसम में एकदम ठंडा पन आ गया है। मावठे की बारिश के कारण कई घंटों विद्युत सप्लाय भी बंद रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस प्रकार का यह मौसम 28 नवंबर तक रहने की संभावना हैे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।