रतलाम: एटलेन पर पथराव की घटनाएं बढ़ी, सुरक्षा के कोई इतंजाम नहीं

रतलाम: एटलेन पर पथराव की घटनाएं बढ़ी, सुरक्षा के कोई इतंजाम नहीं
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: एटलेन पर पथराव की घटनाएं बढ़ी, सुरक्षा के कोई इतंजाम नहीं


रतलाम, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले से गुजरने वाली एटलेन पर आए दिन लूट और मारपीट की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। न तो इस मार्ग पर कोई सुरक्षा है और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी जो घटना की सुध लेकर रिपोर्ट लिखे। बसों और कारों पर पथराव की घटनाएं भी आए दिन हो रही है, जिसकी भी रिपोर्ट कोई लिखने वाला नहीं।

रविवार रात को ऐसी ही एक घटना अहमदाबाद से लौट रहे रतलाम सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रतिष्ठित व्यापारी डा. राजेन्द्र शर्मा के परिवार के साथ भी घटी। उनकी बस क्रमांक डीडी 01एम 9146 पर पथराव हुआ जिससे बस के काच फुट गए। यह घटना रतलाम से करीब 5 कि.मी. दूर हुई। जब टोल नाके पर इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं है। आप थाने पर जाईये। जब संबंधित क्षेत्र के थाने औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि एटलेन क्षेत्र हमारे क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने पूरी बात भी नहीं सुनी और ना ही रिपोर्ट लिखने के संबंध में कोई आश्वासन दिया।

इस गाड़ी में राजेन्द्र शर्मा के परिवार के साथ उनके भतीजे एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा भी थे। उन्होंने भी पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इस घटना से बस में बैठे यात्री घबरा गए।

इस घटना से प्रतित होता है कि केंद्र सरकार ने एटलेन तो बना दी, टोल भी वसूला जाने लगा लेकिन सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया। इससे इस मार्ग पर जानेवाले यात्रियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। जबकि एटलेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र के साथ राज्य सरकार की भी है। जिला प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेकर एटलेन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करें और पुलिस चौकियां भी कायम करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story