रतलाम: डाक्टर के घर पर हुई चोरी के मामले में नौकरानी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: डाक्टर के घर पर हुई चोरी के मामले में नौकरानी गिरफ्तार


रतलाम, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मेडीकल कालेज के अधीक्षक के घर हुई चोरी के मामले में उनके यहां काम करने वाली नोकरानी ही चोर निकली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 3 लाख 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेडीकल कालेज के अधीक्षक 31 वर्षीय डा. विनय कुमार शर्मा निवासी मेडीकल कालेज परिसर ने बताया कि 22 अक्टूंबर को मैं मेरे साड़ू भाई के सुंदरवन निवास पर मेरी पत्नी व बच्चों के साथ गया था। घर पर ताला लगा हुआ था। घर पर काम करने वाली नौकरानी आती थी। 24 अक्टूंबर को मेरी नौकरानी विद्याबाई ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब मैंने घर पर जाकर देखा तो अलमारी में रखे हुए जेवरात नहीं दिखे। कोई अज्ञात व्यक्ति मैरे घर का ताला तोडक़र सोने के जेवरात चुराकर ले गया, जिसकी रिपोर्ट थाना औद्योगिक क्षेत्र में की।

पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर विवेचना की तथा घर में काम करने वाली नौकरानी विद्याबाई पति प्रेमदास बैरागी निवासी ग्राम सागोद प्रथम दृष्टया संदेही पाई गई, जिससे पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया। उसके घर की तलाशी लेने पर चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये बताई गई को जप्त किया। आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story