रतलाम: सार्वजनिक पाण्डालों में तथा घर-घर विराजे भगवान गणेश

रतलाम: सार्वजनिक पाण्डालों में तथा घर-घर विराजे भगवान गणेश


रतलाम: सार्वजनिक पाण्डालों में तथा घर-घर विराजे भगवान गणेश


रतलाम, 19 सितंबर (हि.स.)। गणेश चतुर्थी के साथ ही दस दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव कार्यक्रम की आज से शुरूआत हो गई। सुबह से ही गणेश स्थापना के चल समारोह गाजे-बाजे के साथ निकाले गए और सार्वजनिक पाण्डालों तथा घर-घर एवं गली-मोहल्लों में आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव कार्यक्रमों में प्रतिमाओं की स्थापना की गई।

नगर के एतिहासिक एवं प्राचीनतम खड़े गणपति की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों में भी धार्मिक आयोजनों के साथ पूजा-अर्चना की गई। गणेशोत्सव समितियों एवं सार्वजनिक गणेश पाण्डालों में भी गणेश प्रतिमाएं जुलूस के रुप में लाई गई एवं उनकों भी स्थापित किया गया। आज से ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

महाराष्ट्र समाज में 94 वां सार्वजनिक गणेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां 28 सितंबर तक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इसके लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। इसी प्रकार पैलेस रोड़ स्थित श्री चिंताहरण गणपति मंदिर पर दस दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे आरती होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story