रतलाम: रतलाम जिले में 13 मई को चौथे चरण में संपन्न होंगे लोकसभा चुनाव

रतलाम: रतलाम जिले में 13 मई को चौथे चरण में संपन्न होंगे लोकसभा चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: रतलाम जिले में 13 मई को चौथे चरण में संपन्न होंगे लोकसभा चुनाव


रतलाम, 16 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव चौथे चरण में 13 मई को संपन्न होंगे, जिसमें 11 लाख 03422 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। इनमें 551180 पुरूष तथा 552208 महिला मतदाता है एवं अन्य मतदाता 34 हैं। कलेक्टर बाथम ने चुनाव की तैयारियों को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी।

कलेक्टर ने बताया कि 33924 नव मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। जिले में 1295 मतदान केंद्र है। इनमें सीमावर्ती मतदान केंद्रों की संख्या 39 है जो बांसवाड़ा,प्रतापगढ़ व झालावाड़ की सीमा से लगे हुए हैं। रतलाम शहर के 2 तथा जावरा के 1 मतदान केंद्र के अंतर्गत 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण सहायक मतदान केंद्रों के प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किए गए हैं। स्वीकृति प्राप्त होने पर जिले के मतदान केंद्रों की संख्या 1298 हो जाएगी। इनमें 130 मतदान केंद्र पूर्ण महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि गत लोकसभा चुनाव में 79.96 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

आचार संहिता प्रभावशील होते ही कार्रवाई शुरू

बाथम ने बताया कि निर्वाचन कार्यों को संपादित करने के लिए सम्पूर्ण प्रशासकीय तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। अधिकारी,कर्मचारी तथा पुलिसकर्मियों की तैनाती एवं अन्य व्यवस्थाएं भी हो चुकी हैं। आचार संहिता लग चुकी है। अतएव राजनैतिक दलों व्यक्तियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु इस दौरान बिना अनुमति हेतु आमसभा ,ध्वनी विस्तारों के उपयोग, हथियारों के प्रदर्शन, जनसमूह के मध्य विभिन्न साधनों से उत्तेजित वक्तव्यों का प्रसारण, बिना अनुमति टेंट आदि का अस्थाई निर्माण, यातायात में व्यवधान नहीं किया जा सकेगा ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो।

निषेध आज्ञा लागू

उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, बिना बाधा के शांतिपूर्वक चुनाव कराने की दृष्टि से जिले में धारा 144 के तहत निषेध आज्ञा लागू की गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। 24,48 एवं 72 घंटे के भीतर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों का राजनैतिक और अन्य प्रयोजनों के लिए दुरूपयोग पर भी बंदिश लागू कर दी गई है।

सीमावर्ती नाकों पर निगरानी

उन्होंने यह भी बताया कि जिले की सीमा से लगे राजस्थान राज्य की सीमा पर स्थापित नाकों पर वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी की जाएगी। जिले में 14 अंतर्राज्य तथा 26 अंतर जिला नाके है। इन पर सतत निगरानी रखी जाएगी।

पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने भी जिले में निष्पक्ष एवं सुगमता लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से किए गए कार्यों की जानकारी दी और उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन के दौरान कितना पुलिस बल लगेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story