रतलाम: प्रदेश स्तरीय क्योरो की 14वीं पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का खिताब इंदौर ने जीता

रतलाम:  प्रदेश स्तरीय क्योरो की 14वीं पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का खिताब इंदौर ने जीता
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम:  प्रदेश स्तरीय क्योरो की 14वीं पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का खिताब इंदौर ने जीता


रतलाम, 13 जनवरी (हि.स.)। बुद्धेश्वर हाल में 37वीं मध्य प्रदेश स्तरीय क्योरो की 14वीं पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन हुआ। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकैडमी रतलाम के संरक्षक पूर्व पुलिस उप अधीक्षक भूपेंद्र सिंह राठौड़ थे।

इवेंट के आयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इंदौर की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि रतलाम की टीम द्वितीय एवं धार की टीम तृतीय स्थान पर रही। चयनित हुए खिलाड़ी 19 से 23 जनवरी को सवाई माधोपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा, पार्षद कमरुद्दीन भाई ,समाजसेवी कमलेश बम ,पप्पू राठौड़ सहित मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम लश्करी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story