रतलाम: पीएम स्व निधि योजना से हसीन बानो को व्यवसाय में फायदा मिला
रतलाम, 15 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना रतलाम शहर में फेरी का व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन में खुशहाली लाई है। शहर में बड़ी संख्या में सब्जी विक्रय करने वाले या अन्य खाद्य सामग्री या कोई और उत्पाद ठेला गाड़ी पर घूम-फिर कर बेचने वाले, या एक जगह बैठकर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसाई मिल जाएंगे जो एक समय अत्यंत परेशान थे। चाहे वह कोरोना काल का समय हो या आर्थिक तंगी का अन्य समय, पास में पूंजी नहीं होने से ये व्यवसायी समझ नहीं पा रहे थे कि क्या किया जाए।
पूंजी नहीं होने के कारण दुकान में सामग्री भर नहीं पा रहे थे, इस कारण व्यवसाय भी ठप हो जाता था परंतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने उपरोक्त व्यवसायियों के जीवन को पटरी पर ला दिया है। ऐसी ही एक व्यवसायी है हसीन बानो जो रतलाम में सब्जी विक्रेता का कार्य करती हैं। उनकी भी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, कोरोना लॉकडाउन के दौरान पास में पूंजी नहीं होने से सब्जी का व्यवसाय नहीं कर पा रही थी लेकिन इन्हीं हालात में जब पीएम स्वनिधि योजना का सहारा मिला तो उनके हालात बदल गए। नगर निगम में योजना के तहत पंजीयन हो रहा था, हसीन बानों ने भी अपना पंजीयन करवाने के लिए आवेदन किया। उनका यूनियन बैंक में 10 हजार रुपए की राशि का बगैर ब्याज का ऋण तुरंत स्वीकृत किया। हसीन बानो ने बड़ी मेहनत से व्यवसाय पुन: प्रारंभ किया, सही समय पर ऋण की किस्त जमा की तो उनको दोबारा 20 हजार रुपए का ऋण बिना ब्याज के मिल गया। अब तो व्यवसाय को पंख लग गए, गाड़ी पटरी पर आ गई परिवार खुशहाल हुआ है। अब हसीन बानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती है जिन्होंने अभिनव योजना लागू करके गरीब परिवारों के जीवन में खुशहाली लाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।