रतलाम: सीएम राईज स्कूल में बच्चों के लिए प्रारंभ हुई नि:शुल्क बसें

रतलाम: सीएम राईज स्कूल में बच्चों के लिए प्रारंभ हुई नि:शुल्क बसें
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: सीएम राईज स्कूल में बच्चों के लिए प्रारंभ हुई नि:शुल्क बसें


रतलाम, 27 जनवरी (हि.स.)। जिले के पिपलौदा स्थित सी.एम.राइज विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को शासन स्तर पर नि:शुल्क वाहन सुविधा प्रदान की है, जिनका शुभारंभ विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। पहली बार वाहनों में बैठ कर गए सरकारी स्कूल के बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे।

कार्यक्रम में प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने संस्था की प्रगति की जानकारी प्रदान करते हुए लगभग 2 वर्ष के अल्प समय में सी.एम.राइज विद्यालय में हुए कार्यों का उल्लेख किया। शाला में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले, अनुशासित तथा बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ खेलों में राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन संजय भट्ट ने किया आभार प्राचार्य शर्मा ने माना।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story