रतलाम: अवैध हथियारों के साथ चार आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
रतलाम, 21 मार्च (हि.स.)। जावरा पुलिस ने चार अवैध पिस्टल 11 राउंड के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपित शोएब खान पुत्र खलील एहमद खान पठान निवासी उदासी की बाड़ी ताल नाका जावरा व 24 वर्षीय सोजेब खान पिता रईस खान पठान निवासी कमलीपुरा जावरा , भुरा पिता छोटे खां पठान निवासी जमात खाने के सामने खाचरोद, शोएब मेव पिता रफीक मेव निवासी खाचरोद को अवैध देशी पिस्टल व पांच राउंड सहित मच्छी भवन मैदान जावरा से गिरफ्तार किया। आरोपियों के बताए अनुसार उनके घर से एक देशी पिस्टल, दो राउंड इस प्रकार कुल तीन देशी पिस्टल व 9 जिंदा राउंड जब्त किए गए। इस मामले में गुरूचरण पिता महेन्द्रसिंह चावला निवासी बारिया गंधवानी जिला धार फरार है।
इन आरोपितों से एक लोहे की देशी पिस्टल , मय मेगजीन, मय पांच जिंदा राउंड कुल कीमत 21 हजार रुपये, एक लोहे की बनी हुई देशी पिस्टल, मय मेगजीन व दो जिंदा राउंड कुल कीमत 20 हजार रुपये, एक स्टील की बनी हुई देशी पिस्टल, मय मेगजीन व दो जिंदा राउंड कुल कीमत 20 हजार रुपये, एक देशी पिस्टल मय मेगजीन, दो जिंदा राउंड कुल कीमत 20 हजार रुपये जप्त की है।
आरोपीगण कोड वर्ड में अवैध हथियारों को खरीदने, विक्रय करने के लिए हथियार को कोडवर्ड में फोन कहकर बिल कर रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में पिस्टल व राउंड खाचरोद निवासी भुरा पिता छोटे खान पठान व शोएब पिता रफीक मेव उर्फ मामा से खरीदना बताया, जिन्हें भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। इस प्रकार जावरा पुलिस की सतर्कता से आरोपियों द्वारा की जाने वाली बड़ी घटना को रोका गया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपितों ने पूछताछ में चार देशी पिस्टल व 11 जिंदा राउंड गुरूचरण पिता महेन्द्रसिंह चावला निवासी बारिया गंधवानी जिला धार से खरीदना बताया गया, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर अन्य हथियार का खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।