रतलाम: परिचालन विभाग के पांच कर्मचारी सम्मानित

रतलाम: परिचालन विभाग के पांच कर्मचारी सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: परिचालन विभाग के पांच कर्मचारी सम्मानित


रतलाम, 6 मार्च (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल पर परिचालन विभाग के पांच कर्मचारियों को संरक्षा के लिए किए गए प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया। इन कर्मचारियों ने गाडिय़ों में असामान्य स्थिति जैसे- गुड्स ट्रेन में हैंगिंग पार्ट, एक्सल बॉक्स से धुऑं निकलना, लोको के पेंटोग्राफ की असामान्य स्थिति, वेगनों के दरवाजे खुले होने जैसे संरक्षा से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं को नोटिस कर इसे संबंधित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को सूचित किया गया । इससे होने वाली संभावित दुर्घटना को रोकने में मदद मिली।

परिचालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अभिनव द्वारा शेख इरफान महमूद पाईंट्स मैन कांसुधी, एस.एस. भाटिया स्टेशन अधीक्षक अकोदिया, सुश्री पूजा सराठे- पाइंट्स मैन देवास, ब्रिजकिशोर राम पाइंट्स मैन अजनोद, गुलाब भाई पाइंट्स मैन पिपलोद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी और अधिक सतर्कता एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story