रतलाम: आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ

रतलाम: आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ


रतलाम, 31 दिसंबर (हि.स.)। क्षेत्र में रविवार को एक बार पुन: तेन्दुए की दस्तक से ह्डक़ंप मच गया। जनपद पंचायत के ग्राम आम्बाकूड़ी के किसान ओंकार मुनिया के कुए मे रविवार सुबह तेंदुआ होने की जानकारी मवेशी चराने गए युवकों से मिलने पर गांव मे ह्डक़ंप मचगया व ग्रामीण कुएँ के इर्द गिर्द जमा होने लगे।

सूचना मिलने पर सरवन पुलिस थाना प्रभारी नीलम चौघड अमले के साथ मोके पर पहुंची और वनविभाग सैलाना को सुचना दी। इस दौरान सैलाना वनविभाग व रतलाम से डीएफओ ध्यानसिंह निगवाल दल को लेकर मोके पर पहुंचे और कुएँ मे मुर्गा रख पिंजरे को उतारकर रेसक्यू आपरेशन जारी किया लम्बे समय तक तेन्दुए की छीपा छई के चलते उज्जैन वन विभाग से भी रेसक्यू टीम को बुलाया गया आखिरकार दो घंटे की मशक्कत के बाद अमले को सफलता हाथ लगी व तेंदुआ पिंजरे मे कैद हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story