रतलाम: हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के प्रथम समूह का मूल्यांकन शुरू हुआ



रतलाम, 19 मार्च (हि.स.)। मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में हाईस्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2023 के प्रथम समूह का मूल्यांकन कार्य रविवार से शुरू हुआ। हाईस्कूल की 33548 एवं हायरसेकंडरी की 38087 उत्तरपुस्तिकायें मूल्यांकन हेतु प्राप्त हुई है।

मूल्यांकन के प्रथम दिन हाईस्कूल के हिंदी एवं संस्कृत विषय तथा हायरसेकेंडरी के अंग्रेजी, भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान, राजनीति, अर्थशास्त्र एवं कृषि की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ जिसके 62 मूल्यांकनकर्ता मूल्यांकन हेतु उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा एवं मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा सभी परीक्षकों की प्रशिक्षण हेतु बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त मूल्यांकनकर्ता तथा मूल्यांकन टीम के सदस्य सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. पूर्णिमा शर्मा, माया मौर्य, शरद शर्मा, यशस्वी वर्मा , विशेष सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. ललित मेहता, डॉ. ज्योति चावला, अंकिता पाल, दिव्या मल्ल, सुरेश राठौड, खुशबू शुक्ला उपस्थित थे।

बैठक में मूल्यांकन केंद्र पर कार्य करने हेतु निर्देशों से अवगत कराया गया तत्पश्चात मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ। संचालन सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. पूर्णिमा शर्मा द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story