रतलाम: कलेक्टर ने रेन बसेरों का निरीक्षण कर निराश्रितों से चर्चा की
रतलाम, 30 नवंबर (हि.स.)। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने सर्द मौसम को देखते हुए बुधवार रात को शहर के रेनबसेरों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर अधिकारियों के साथ सिविक सेंटर, हाथी खाना सहित बस स्टेण्ड स्थित रेनबसेरों में पहुंचे तथा वहां की व्यवस्था देखी। साथ ही कालिका माता क्षेत्र में निराश्रितों से चर्चा की तथा नगर निगम को इन्हें रेन बसेरा तक ले जाने हेतु वाहन व्यवस्था के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।