रतलाम: सर्राफा एसोसिएशन ने सर्राफा व्यापारियों की दुकानों पर मतदान के बहिष्कार के बोर्ड लगाए
रतलाम, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सर्राफा एसोसिएशन ने आचार संहिता के चलते सर्राफा व्यापारियों को परेशान किए जाने के विरोध में चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है तथा 31 अक्टूंबर तक उनकी समस्या का समाधान न होने पर चुनाव का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट ने केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव को दूरभाष पर अवगत कराते हुए वाट्सएप पर एसोसिएशन का ज्ञापन भी प्रेषित कर दिया है। 30 अक्टूंबर को यह चर्चा हुई है, लेकिन आत तक कोई निर्णय न होने पर एसोसिएशन ने सर्राफा व्यापारियों की दुकानों पर चुनाव के बहिष्कार के बोड लगा दिए है।
श्री भरगट ने बताया कि सर्राफा एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक होने वाली है। उसके बाद सारे प्रदेश स्तर पर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया जा सकता है।
श्री भरगट ने बताया कि जितनी चैकिंग रतलाम में हो रही है उतनी चैकिंग इंदौर,भोपाल तथा अन्य शहरों में भी नहीं हो रही है। इसके कारण व्यापारियों और ग्राहकों में भय का माहौल है। प्रदेश की प्रमुख सर्राफा मंडी रतलाम में ग्राहक आने में भी घबरा रहे है। अभी तक 24 करोड़ 88 लाख रुपये का सोना-चांदी पकड़ा गया, इसमें से 14 करोड़ रुपये का सोना-चांदी वापस लौटाया गया। बाकि सोना-चांदी छोडऩे में व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।
इससे रतलाम सर्राफा बाजार का व्यापार-व्यवसाय चौपट हो गया है। रतलाम सर्राफा से करीब 10 हजार लोग जुड़े है। उन्होंने फैसला किया है कि मामले का निराकरण नहीं होता है तो वह मतदान नहीं करेंगे तथा बहिष्कार करेंगे। यदि कोई फैसला नहीं किया गया तो प्रदेशभर में चुनाव बहिष्कार का आव्हान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।