रतलाम: पुलिस की मारपीट से युवक ने की आत्महत्या, आक्रोशित भीड़ ने थाने पर दिया धरना

रतलाम: पुलिस की मारपीट से युवक ने की आत्महत्या, आक्रोशित भीड़ ने थाने पर दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: पुलिस की मारपीट से युवक ने की आत्महत्या, आक्रोशित भीड़ ने थाने पर दिया धरना


रतलाम: पुलिस की मारपीट से युवक ने की आत्महत्या, आक्रोशित भीड़ ने थाने पर दिया धरना


रतलाम, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले के बाजना थाने पर विगत दो दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन आज समाप्त हो गया। थाने पर रखे शव को लेकर परिजन आक्रोशित भीड़ के साथ चले गए और 24 वर्षीय गणेश पिता छगनलाल मईड़ा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

रविवार को दोपहर पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को थाने की टेबल पर रखकर पूरे स्टाफ को बदलने की मांग कर रहे थे। बाद में विधायक कमलेश डोडियार ने आक्रोशित भीड़ को समझाया और आर्थिक सहायता के रुप में प्रशासन ने परिजनों को दो लाख रुपये का चैक दिया। इसके पूर्व सैलाना एसडीओपी, एसडीएम सहित अधिकारी बाजना थाने पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाईश दे रहे थे लेकिन भीड़ समझने को तैयार नहीं थी। विधायक के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

ज्ञातव्य है थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने गणेश के साथ 25 जनवरी की रात्रि को मारपीट कर दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर मृतक गणेश ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना को लेकर शनिवार-रविवार को पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित भीड़़ ने थाने का घेराव कर शव को थाने पर रख दिया था । बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर चले गए थे। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पुन: रविवार को युवक का शव थाने की टेबल पर रखकर धरना दिया था। बाद में विधायक और प्रशासन की समझाईश के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस घटना में आरक्षक शफी उल्ला को निलंबत कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण मामले की जांच के आदेश दे दिए है। मामला काफी बड़ गया था। क्षेत्र में आदिवासियों में काफी आक्रोश भी था लेकिन समझाईश के बाद मामला अब ठंडा हो गया है। बाजना में पुलिस बल थाने के आसपास अभी भी तैनात है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story