रतलाम: 12 ब्राण्ड की 9 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपित गिरफ्तार

रतलाम: 12 ब्राण्ड की 9 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: 12 ब्राण्ड की 9 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपित गिरफ्तार


रतलाम, 20 मार्च (हि.स.)। जिला आबकारी विभाग द्वारा सक्रियता के साथ कार्यवाही करते हुए बुधवार को शहर में अवैध शराब जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया।

सहायक आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि 20 मार्च को मुखबिर की सूचना पर रतलाम शहर में अवैध रूप से विदेशी मदिरा की होम डिलीवरी करने वाले निलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर स्कूटर से मदिरा ले जाते हुए रोका गया।

बोथरा से पूछताछ अनुसार उसके कस्तूरबा नगर मैन रोड के पास स्थित घर पर मय स्टाफ तलाशी लेने पर विदेशी मदिरा की 9 पेटी से ज्यादा 12 ब्रांड की विदेशी मदिरा मात्रा जब्त की गई। जब्त शराब की मात्रा 81.75 बल्क लीटर है जिसकी कीमत 1 लाख 48 हजार 930 है, एक एक्सेस गाड़ी क्रमांक एम.पी. 43-8509 अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए होकर कुल जब्ती की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story