संघ के मध्य क्षेत्र कार्यकर्ता विकास वर्ग-1 का समापन आज
- मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल बिमल वर्मा और मुख्य वक्ता क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेंदू सक्सेना होंगे
भोपाल, 12 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के मध्य क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग 'कार्यकर्ता विकास वर्ग-1' का समापन कार्यक्रम आज शाम 5:30 बजे से भोपाल के शारदा विहार परिसर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कमांडर इन चीफ अंडमान और निकोबार कमांड वाइस एडमिरल बिमल वर्मा और मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के संघचालक डॉ. पूर्णेंदू सक्सेना होंगे। समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवक 20 दिन के प्रशिक्षण का प्रदर्शन करेंगे। स्वयंसेवकों की ओर से संचलन, घोष, समता, योग, आसन, नियुद्ध, पदविन्यास और राष्ट्रभक्ति गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 'कार्यकर्ता विकास वर्ग-प्रथम' 23 मई से प्रारंभ हुआ था। इसमें छत्तीसगढ़, महाकौशल, मालवा और मध्यभारत के कुल 382 स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त करने आए। 20 दिन तक कठोर अनुशासन में रहकर स्वयंसेवकों ने संघ कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सह-सरकार्यवाह केसी मुकुंद का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों ने स्वयंसेवकों का प्रबोधन एवं प्रशिक्षण दिया। स्वयंसेवकों को वर्ग में सेवा कार्यों का प्रशिक्षण भी दिया गया। संघ शिक्षा वर्गों की रचना में बदलाव के बाद यह मध्य क्षेत्र का पहला 'कार्यकर्ता विकास वर्ग-1' था।
हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।