राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिले की विधानसभा में निकलने वाली यात्रा खाचरोद से हुई रवाना

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिले की विधानसभा में निकलने वाली यात्रा खाचरोद से हुई रवाना


खाचरोद, 15 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा खाचरोद में विवेक ज्योति यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा से पूर्व हुए उद्बोधन कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद की प्रांत सहमंत्री अंजलि लखेरा एवं जिला संयोजक मोइल शर्मा ने युवाओं को संबोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा का मार्ग दिखाया। आज के युवा यदि उनके विचारों को आत्मसात करें तो भारत विश्वगुरु बन सकता है। विद्यार्थी परिषद निरंतर युवाओं को राष्ट्रहित से जोड़ने का कार्य कर रही है। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष अजय वक्तालिया, नगर मंत्री अतिथि आदित्य देवड़ा वह भाग संयोजक मोहित गहलोत भी मंचासीनथे।

इसके पश्चात विवेक ज्योति यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई और नागदा के लिए रवाना हुई। यात्रा उज्जैन जिले के प्रत्येक विधानसभा से गुजरेगी यात्रा का समापन 17 जनवरी को होगा यात्रा खाचरोद से नागदा के लिए रवाना हुई। यात्रा नागदा से देर रात तक महिदपुर विधानसभा में पहुंचेगी। वहां पर रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह यात्रा घटिया विधानसभा में प्रवेश करेंगी। भ्रमण के बाद यात्रा 17 जनवरी को बडनगर विधानसभा में पहुंचेगी, जहां पर यात्रा का समापन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi

Share this story