अनूपपुर: श्री रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में जिला हुआ राममय
रंग बिरंगी रोशनी से नहाये मंदिर और देवालय, शासकीय कार्यालय हुए रोशन
अनूपपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी जैसे-जैसे निकट आ रही है, वैसे-वैसे शहर दर शहर भी राममय हो रहे हैं। शहर के विभिन्न मंदिरों व देवालयों को सजाया जा रहा है। साथ ही जिलावासी भी श्रद्धाभाव के साथ इसमें सहभागी हैं। जिले भर में 22 जनवरी को दीपोत्सव की तैयारियाँ भी जोरों पर है।
जिले के मुख्य मंदिरों में 22 जनवरी को टीव्ही एवं एलइडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया जायेगा। जिले के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समिति के माध्यम से स्वच्छता, रोशनी, दीप प्रज्ज्वलन जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी तरह श्रीरामचरित पर आधारित लीलाओं का मंचन व पाठ किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचल में भी श्रीराम कथा सप्ताह के तहत गायन, कथा वाचन, राम रक्षा स्त्रोत, रामचरितमानस पाठ आदि का आयोजन हो रहा है।
रंग बिरंगी रोशनी से सजाए गए शासकीय कार्यालय एवं मंदिर
भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिलेभर में कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत सहित शासकीय कार्यालयों, मंदिरों, धार्मिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक संस्थाओं के भवनों को रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से सजाया गया है। इस अवसर पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे जिले में उमंग और उत्साह का माहौल है। रंग बिरंगी रोशनी से सजाए गए।
कलश यात्रा, मंदिरों में हो रहे धार्मिक आयोजन
अनूपपुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अयोध्या में भगवान प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत जनजागरण के लिए कलश यात्रा, प्रभात फेरी, भजन संध्या, सुंदर काण्ड का पाठ, रामायण पाठ, आरती, दीप प्रज्ज्वलन, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग आदि का आयेजन किया जा रहा है इसी क्रम में ग्राम पौड़ी में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल अगुवाई मे शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बिजुरी व कोतमा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से आयोजित आरती कार्यक्रम में सहभागिता भी की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।