जबलपुर: रामायण सर्किट से जुडेगा रामघाट पिपरिया, धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित
जबलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले की शहपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरमुँहा का आश्रित गांव रामघाट पिपरिया रामायण सर्किट से जुड़ने जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री राम वनवास के दौरान पिपरिया रामघाट आये थे और नर्मदा नदी को पार कर दण्डकारण्य वन के लिये प्रस्थान किया था। भारत सरकार के श्रीराम संस्कृतिक शोध संस्थान न्यास की भगवान श्री राम गमन स्थल सूची में क्रमांक 57 में भी रामघाट पिपरिया का जिला जबलपुर का उल्लेख है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामोद्योग विश्वविद्यालय चित्रकूट में श्री रामचन्द्र पथ गमन न्यास की होने वाली पहली बैठक के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार को रामघाट पिपरिया पहुंचकर ग्रामवासियों से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने मां नर्मदा के घाट सहित गांव के समग्र विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्ययोजना बनाने में ग्राम वासियों से भी राय लेने पर जोर दिया। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह भी मौजूद थीं।
रामघाट पिपरिया पहुंचे कलेक्टर सक्सेना ने यहां लगभग 20 वर्ष पूर्व स्थापित किये गये राम मंदिर में भगवान श्री राम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी के दर्शन किये। ग्रामीणों से चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि जबलपुर वासियों का यह सौभाग्य है कि भगवान श्री राम वनवास के दौरान जहां-जहां गये उनमें रामघाट पिपरिया भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस गांव में पौराणिक महत्व को देखते हुये इसके समग्र विकास की कार्ययोजना तैयार की जायेगी।
कलेक्टर ने इस अवसर पर ग्रामवासियों से चर्चा में बताया कि रामघाट पिपरिया को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने नई सड़क के निर्माण के लिये सर्वे किया जायेगा तथा गांव वासियों के विकास की हर जरूरतों को कार्ययोजना में शामिल किया जायेगा। ग्राम रामघाट पिपरिया के राम मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम की चरण पादुका विराजमान है। यहां शिवलिंग भी स्थापित किया गया है तथा हनुमान जी का मंदिर भी इस परिसर में है। रामघाट पिपरिया के नर्मदा नदी के दूसरे तट पर राम कुण्ड भी स्थित है।
प्रभात फेरी और कलश यात्रा निकाली गई
राम वनगमन पथ की सूची में शामिल रामघाट पिपरिया में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कलश यात्रा और प्रभात फेरी निकाली गई तथा मंदिर परिसर में जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।