राजगढ़ः इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा खुलने से नागरिकों को उपलब्ध होंगी आधुनिक सुविधाएं-राज्यमंत्री पंवार
राजगढ़, 31 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में इंडियन ओवरसीज बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ बुधवार को राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार द्वारा विधिवत रुप से किया गया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक संजयकुमार मौजूद रहे। ब्यावरा में नवीन शाखा के उद्घाटन के साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपनी योजना के तहत एक महत्वपूर्ण अध्याय की शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा खुलने से नागरिकों को सुलभ और आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे व्यापार, कृषि एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। इस मौके पर महाप्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि यह बैंक ब्यावरा शहर के नागरिकों को विश्वस्तरीय और भरोसेमंद बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्व है। नवीन शाखा व्यवसाई, किसान एवं आमजनों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नई शाखा के माध्यम से ग्राहकों को खाता खोलने, विभिन्न प्रकार के ऋण, क्रेडिट कार्ड सहित अनेक आधुनिक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम में बैंक के मुख्य प्रबंधक आर्तेश्वरम, राहुल सलूजा, दीपक शुक्ला, सुधीरकुमार बुचके, महेशकुमार, योगिता राजपाल सहित बैंक के अधिकारी- कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

