मप्र: राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज ने विधानसभा पहुचंकर निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया
भोपाल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। मैं पिछले 50-60 वर्षों से साधु जीवन व्यतीत कर रहा हूं और उन लोगों के बीच काम करता रहा हूं, जो बिलकुल धरातल पर हैं। मैं ये मानता हूं कि राज्यसभा में मैं अकेला नहीं पहुंचा हूं, मेरे साथ उन धरातल के लोगों, संत-महात्माओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं भी राज्यसभा पहुंची हैं। उन सभी लोगों, जिनकी भावनाएं मेरे साथ जुड़ी हैं सभी का मैं बहुत-अभिवादन करता हूं, धन्यवाद देता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज ने बुधवार को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है, जिसका निर्वाह मैं सभी के सहयोग करूंगा।
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज ने बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी से राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया। इसके उपरांत नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से सौजन्य भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने उमेशनाथ महाराज को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
पार्टी नेतृत्व का जताया आभार
नव निर्वाचित सांसद उमेशनाथ महाराज ने कहा कि आज निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और मुझे प्रमाण पत्र मिल गया है। मैं राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित होने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के प्रति आभार जताता हूं, धन्यवाद देता हूं।
इस अवसर राज्यसभा सांसद एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, चुनाव आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एस.एस. उप्पल एवं प्रदेश प्रवक्ता अजय धबले उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।