राजगढ़ः मकर संक्रांति पर्व पर मंत्री पंवार ने किया क्षेत्रीय दौरा, धार्मिक आस्था और विकास कार्यों का दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः मकर संक्रांति पर्व पर मंत्री पंवार ने किया क्षेत्रीय दौरा, धार्मिक आस्था और विकास कार्यों का दिया संदेश


राजगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति पर्व पर गुरुवार को राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जनसंवाद, धार्मिक आस्था और विकास कार्यों का संदेश दिया। इस दौरान मंत्री पंवार सुठालिया स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिको से आत्मीय भेंट कर संवाद किया।

इस अवसर पर उन्होंने मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व और परंपराएं समाज को एक सूत्र में बांधती है तथा सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करती है, जनसेवा ही हमार मूल उद्देश्य है। इस दौरान मंत्री पंवार द्वारा विधायक निधि से दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई, जिससे बूढ़ा महादेव मंदिर एवं सरस्वती स्कूल में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का संरक्षण और शिक्षण संस्थानों का विकास समाज के सर्वांगीण विकास की नींव है।

इसके पश्चात मंत्री पंवार घोघराघाट में आयोजित पांरपरिक वार्षिक मेले में सम्मिलित हुए, जहां भगवान महादेव के दर्शन कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्वि की कामना की साथ ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारी व कर्मचारियों को श्रद्वालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद राज्यमंत्री पंवार ने मलावर क्षेत्र के प्रसिद्व कपिलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्वि की कामना की। दर्शन उपरांत उन्होंने आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सहभागिता कर पुण्यलाभ अर्जित किया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राज्यमंत्री पंवार का यह दौरा जनसंवाद, विकास और आध्यात्मिक चेतना का समन्वित स्वरुप रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story