राजगढ़ःराज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने किया ध्वजारोहण, निकली आर्कषक झांकिया
राजगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउंड पर 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, जहां प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा आर्कषित चलित झांकिया निकाली गई वहीं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिसबल, होमगार्ड एवं महिला पुलिसबल ने हर्ष फायर कर मार्चपास्ट किया साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान किया गया। शहर के केन्द्रीय विधालय, सीएम राइज स्कूल, राजेश्वरी काॅन्वेंट स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्राबास के विधार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई,जिसने मौजूद लोगों का मनमोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, जल जीवन मिशन, कृषि, उधानिकी ,वन मंडल, शिक्षा, उधोग, पशुपालन सहित अन्य विभागों के द्वारा आर्कषक चलित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर राजेश्वरी काॅन्वेंट, द्वितीय स्थान उत्कृष्ठ विधालय और तीसरे स्थान पर कन्या उच्चत्तर विधालय रहा, प्रस्तुति देने वाले विधार्थियों को राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के द्वारा पुरुष्कृत किया गया।
विभागीय झांकी प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की प्रथम, जिला पंचायत एवं कृषि विभाग की संयुक्त रुप से द्वितीय, सर्व शिक्षा अभियान की तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर सांसद रोडमल नागर, विधायक अमरसिंह यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा ज्ञानसिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी धर्मराज मीना, जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।