राजकुमार राव ने सपत्नीक किए बाबा महाकाल के दर्शन, कराया गृह शांति पूजन
उज्जैन, 14 दिसंबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी धर्मपत्नी पत्नी पत्रलेखा के साथ गुरुवार को उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर अभिषेक पूजन किया। उन्होंने यहां गृह शांति पूजन भी कराया। मंदिर के पुजारी यश गुरु ने पूजा कराई।
पुजारी यश गुरु ने बताया कि अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी गुरुवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया। दर्शन करके भी बहुत ही खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि मेरा दर्शन करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है। राजकुमार राव और उनकी पत्नी करीब तीन घंटे मंदिर में रहे। उन्होंने यहां चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में भी पूजन अर्चन किया। महाकालेश्वर मंदिर में राजकुमार राव और उनकी पत्नी बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
राजकुमार राव ने कहा कि 'इंदौर के आसपास की लोकेशंस पर स्त्री-2 फिल्म की शूटिंग करने के लिए इंदौर आए हैं। बाबा के दर्शन के बाद ही शूटिंग की शुरुआत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो बाबा महाकाल के दरबार में आना-जाना लगा ही रहेगा। दर्शन के बाद नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा उन्हें बाबा महाकाल की फोटो और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।