राजगढ़ः राज्यमंत्री पंवार ने 90 लाख रुपए की लागत से निर्मित कार्यों का किया भूमिपूजन
राजगढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने शनिवार को ग्राम बागोरी व तलावली में लगभग 90 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले तीन सामुदायिक भवन और पुलिया का विधिवत भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते 22 वर्षों व केन्द्र में पिछले 12 सालों में जितने विकास कार्य हुए है, उतने कभी नही हुए। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन का परिणाम है।
मंत्री पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर विकास की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश में सड़क, पुल, भवन, जलसंरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एतिहासिक कार्य किए जा रहे है। उन्होंने अपने वक्तव्य में प्रदेश सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार गरीब, किसान, महिला और युवाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्व है। मुख्यमंत्री लाड़ली योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सिंचाई परियोजना एवं ग्रामीण अद्योसंरचना विकास योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर को सुदृढ़ किया जा रहा है। मंत्री पंवार ने कहा कि किसानों की आर्थिक मजबूती प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। कृषि से जुड़े विभिन्न नवाचार, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और सीधी सहायता योजनाओं के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलवर यादव, भाजपा नेता जसवंत गुर्जर, मान सिंह, रामनारायण दांगी, मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह, श्यामसिंह, गोपाल बादशाह, सरपंच रमेशचंद्र यादव, आरईएस ईई बसंतकुमार सूर्यवंशी, प्रवीणसिंह भील सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

