राजगढ़ : आर्मी ट्रक का टायर फटा, बेकाबू होकर यात्री बस से टकराई, छह की मौत
राजगढ़, 13 मई (हि.स.) । प्रदेश के राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो आर्मी के जवान और तीन यात्री शामिल है। जबकि एक व्यक्ति जो ओसवाल फैक्ट्री का कर्मचारी है वह भी चपेट में आया। उसकी भी मौके मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में एनएच 46 के ओसवाल फैक्ट्री के सामने की है। यहां सोमवार सुबह आर्मी के ट्रक का टायर फट गया था, इससे वह भोपाल जा रही कमला यात्री बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में बस सवार तीन यात्री और दो आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बस से निकला डायल 100 और 108 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस और डायल 100 के स्टाफ ने घायलों को भोपाल रेफर किया है।
वहीं, हादसे में ओसवाल फैक्ट्री के एक कर्मचारी भी चपेट में आया है, उसकी भी मौके मौत हो गई है, जो बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वह पैदल फैक्ट्री की ओर जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद आर्मी के कई अफसर और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।