मप्रः उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिले राज्यमंत्री पटेल, मंत्री द्वय ने ली समीक्षा बैठक

मप्रः उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिले राज्यमंत्री पटेल, मंत्री द्वय ने ली समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिले राज्यमंत्री पटेल, मंत्री द्वय ने ली समीक्षा बैठक


भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से सोमवार को मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शुक्ल और राज्यमंत्री पटेल ने विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम की समीक्षा की।

बैठक उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विभागीय विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। राज्य मंत्री पटेल ने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल से ऊर्जा मंत्री तोमर ने सौजन्य भेंट की

इससे पहले उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मंत्रालय में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सौजन्य भेंट की। प्रदेश के विकास और विभागीय सामंजस्य के विभिन्न विषयों पर मंत्री द्वय ने चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story