मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज से जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सौजन्य भेंट
भोपाल, 8 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन जनसंपर्क एवं पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान एवं मंत्री शुक्ल ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर परस्पर बधाइयों का आदान-प्रदान किया।
विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी मुलाकात
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में विधान सभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।