रायसेनः जल जीवन मिशन ने बदली ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी

WhatsApp Channel Join Now
रायसेनः जल जीवन मिशन ने बदली ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी


- औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के देहगांव में हर घर नल से पहुंच रहा साफ जल

रायसेन, 04 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जल जीवन मिशन से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में खुशहाली आई है। अब हर घर में नल से स्वच्छ जल उपलब्ध है। इससे महिलाओं को पानी लाने की रोज़मर्रा की मशक्कत से मुक्ति मिली है, जिससे उनका समय बच रहा है और वे अब शिक्षा, रोजगार या स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दे पा रही हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी अनुभा सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के देहगांव में पहुंची लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन की सौगात गांव की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। अब गांव के हर घर में नल से स्वच्छ जल उपलब्ध है, जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और खुशी झलकने लगी है। गांव में एकल नल जल योजना के तहत उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण कराया गया है तथा पाइप लाइन बिछाकर गांव में निवासरत् सभी 177 परिवारों को घर पर ही नल कनेक्शन प्रदान कर साफ जल प्रदान किया जा रहा है।

औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के देहगांव निवासी रूपा बाई, ममता भलवी, रूपा रजक, रेणुका बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि अब उन्हें सुबह जल्दी उठकर पानी भरने के लिए दौड़ना नहीं पड़ता और ना ही घंटों लाईन में लगकर इंतजार करना पड़ता है। नल खोलते ही साफ पानी घर में आता है। इससे न केवल समय की बचत हुई है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गो का स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर हुआ है। जल जीवन मिशन ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है। जो समय पहले पानी लाने में व्यर्थ जाता था, वही समय अब बच्चों की पढ़ाई और घर के अन्य कार्यों में लगाया जा रहा है। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता से जलजनित बीमारियाँ भी काफी हद तक कम हो गई हैं। यह योजना गांव के हर घर तक पहुँचकर न केवल जल सुरक्षा का संकल्प पूरा कर रही है, बल्कि लोगों के जीवन में खुशहाली का संचार भी कर रही है।

देहगांव की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि जल जीवन मिशन ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि जब सरकार की योजनाएं संवेदनशीलता और समर्पण के साथ धरातल पर उतरती हैं, तो वे सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि जीवन परिवर्तन का प्रतीक बन जाती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story