मप्रः इंदौर-रतलाम समेत कई जिलों में बारिश, सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

मप्रः इंदौर-रतलाम समेत कई जिलों में बारिश, सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः इंदौर-रतलाम समेत कई जिलों में बारिश, सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत


भोपाल, 07 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इन दिनों कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो कुछ हिस्सों में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इसी के चलते शुक्रवार को प्रदेश में कई जिलों का मौसम बदला। इस दौरान इंदौर, रतलाम, धार, छिंदवाड़ा, कटनी और विदिशा में बारिश हुई। रतलाम में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं, सिवनी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इधर, खरगोन में तेज आंधी से एक कच्चा मकान गिर गया, जिससे तीन बहनें घायल हो गई।

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में मानसून केरल, कर्नाटक के अलावा आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्से में और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है। उधर अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं के साथ नमी आने से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने एवं गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान 37 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं आंधी-गरज चमक की स्थिति रहेगी, तो कहीं बारिश भी हो सकती है। वहीं, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और सीधी में दोपहर तक तेज गर्मी और शाम को आंधी चल सकती है।

शुक्रवार को दोपहर बाद इंदौर रतलाम समेत कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। वहीं, सिवनी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना छपारा थाना क्षेत्र के खुर्सीपार पंचायत के गाड़ाघाट गांव की है। यहां कुछ लोग एक खेत में मूंगफली खोदने का काम कर रहे थे। तभी तेज हवा के साथ बारिश हुई और आसमान से बिजली गिरी। ये सभी लोग उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में हर्रई गांव निवासी राधा (30) पत्नी दिलीप डहेरिया और संतु (35) पुत्र सुखराम यादव निवासी घोंटी गांव की मौत हो गई। घायलों को छपारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आंधी में कच्चा मकान गिरा, तीन बहनें घायल

इधर, खरगोन जिले के भीकनगांव के पोई गांव में शुक्रवार शाम को तेज आंधी में एक कच्चा मकान ढह गया। इसमें आदिवासी परिवार की तीन सगी बहनें अर्पिता (11), संगू (9) और एक अन्य घायल हो गई। परिजन ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें मकान के बाहर निकाला। तीनों बहनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नरसिंहपुर में हीट स्ट्रोक से बुजुर्ग महिला की मौत

नरसिंहपुर जिले में नवलगांव में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने गई एक बुजुर्ग महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। पंडाल में भीड़ के बीच उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का नाम सुशीला विश्वकर्मा (70) है। एसडीएम मणिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मौत की वजह हीट स्ट्रोक बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस छतरपुर में दर्ज किया गया। छतरपुर के अलावा दमोह, निवाड़ी एवं शिवपुरी में लू चली। सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रतलाम में 18 मिलीमीटर वर्षा हुई।

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी आ रही है। इस वजह से शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है। हालांकि सुबह से धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में कमी आने के आसार कम हैं। विशेषकर उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story