मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, आज ग्वालियर-चंबल समेत 5 संभागों में बूंदाबांदी के आसार

WhatsApp Channel Join Now
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, आज ग्वालियर-चंबल समेत 5 संभागों में बूंदाबांदी के आसार


मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, आज ग्वालियर-चंबल समेत 5 संभागों में बूंदाबांदी के आसार


भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंडला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा। रीवा और सीधी में दिन का सबसे कम 21.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। आठ शहरों में शीतलहर का असर दिखाई दिया। भोपाल, शहडोल, जबलपुर और अन्य जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार से अगले दो दिन ग्वालियर चंबल समेत 5 संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पर 2-3 दिन के लिए ब्रेक लगेगा। 10, 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार है। वहीं, कोहरा भी रहेगा। 13 जनवरी से कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू होगा। 10, 11 और 12 जनवरी को दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। इसके बाद तापमान में फिर गिरावट होगी। वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी से बूंदाबांदी और बादल वाला मौसम रहेगा।

आज शुक्रवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में कोहरा रहेगा। गवालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 11 जनवरी को विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में बादल और बूंदाबांदी हो सकती है। इन जगहों पर सुबह कोहरा भी रहेगा। 13 जनवरी को विदिशा, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर में बूंदाबांदी हो सकती है।

प्रदेश में लगातार तीसरी रात पारा 2 डिग्री के नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की रात में इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 0.2 डिग्री रहा था। मंडला में 3 डिग्री, उमरिया में 4.1 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, मलाजखंड में 4.6 डिग्री और रीवा में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में सबसे कम 5 डिग्री रहा। इंदौर में 8.6 डिग्री, ग्वालियर में 6.1 डिग्री, उज्जैन में 6.4 डिग्री और जबलपुर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को दिन के तापमान में भी गिरावट रही।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story