जबलपुर : तीसरी लाइन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, टिकट भी कैंसिल

जबलपुर : तीसरी लाइन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, टिकट भी कैंसिल
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : तीसरी लाइन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, टिकट भी कैंसिल


जबलपुर , 21 नवंबर (हि.स.)। जबलपुर से जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे हजारों यात्रियों की यात्रा रद्द हो गई। तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें नर्मदा एक्सप्रेस, अंबिकापुर और संतरागाछी सहित दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेलवे प्रशासन द्वारा विकास के कार्यो को करने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआइ व एनआइ कमीशनिंग किया जाना है । इसके साथ ही नागपुर से रवाना होने वाली नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस 24 से 4 नवंबर तक रद्द रहेगी और 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक शहडाेल से रवाना होने वाली शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-भाेपाल 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक और भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 6 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद रहेगी। रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं 29 नवंबर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story