मप्रः राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने भोपाल-रीवा-भोपाल ट्रेन के संचालन के लिए माना रेल मंत्री वैष्णव का आभार
भोपाल, 8 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने भोपाल-रीवा-भोपाल ट्रेन के संचालन के लिये रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने केन्द्रीय मंत्री वैष्णव को विंध्य क्षेत्र को दी गई अभूतपूर्व सौगात के लिये विंध्य क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद दिया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री वैष्णव से भोपाल-रीवा-भोपाल साप्ताहिक ट्रेन के प्रतिदिन संचालन का अनुरोध किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से ट्रेन का नाम विंध्य एक्सप्रेस करने के लिये पत्र भी सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।